Showing posts with label Blog. Show all posts
Showing posts with label Blog. Show all posts



रंगमंच के महत्व को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर साल 27 मार्च के दिन को विश्व रंगमंच दिवस World Theatre Day के रूप में मनाया जाता है  

इस दिन को मनाने की शुरुआत सन 1961 से हुई थी। वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट ने World Theatre Day की स्थापना की थी। 

रिपोर्ट्स के अनुसार सन् 1962 में मशहूर नाटककार जीन कोक्ट्यू ने विश्व रंगमंच दिवस के लिए पहला संदेश लिखा था। 

World Theatre Day Image Credit : Freepik

आज 24 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day 2024) मनाया जाता है 



टीबी (क्षय रोग) के लक्षण

1. लगातार हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना।

2. खांसी के साथ खून का आना।

3. छाती में दर्द और सांस का फूलना।

4. वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना।

5. शाम को बुखार का आना और ठंड लगना।

6. रात में पसीना आना आदि  




24 मार्च यानी आज ही के दिन इस बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरिया ट्यूबरक्लॉसिस) की पहचान हुई थी। माइकोबैक्टीरिया ट्यूबरक्लॉसिस रोबर्ट कॉख द्वारा 24 मार्च 1882 को पहचाना और वर्णित किया गया था। उनकी इस खोज के लिये उनको 1905 में फिजियोलॉजी या चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। ट्यूबरक्यूलोसिस एक खतरनाक बीमारी है लेकिन इसका उपचार संभव है। 

आज पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के बीच वर्ल्ड टीबी डे मनाया जा रहा है । पिछले वर्ष चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण पूरी दुनिया में फ़ैल गया तब से ही आमजन कोरोना वायरस से बहुत डरने लग गया परन्तु आज दुनिया में आमजन को यह नहीं पता की कोरोना से भी भयानक बिमारी इस दुनिया में मौजूद है और वो है टीबी” ट्यूबरक्लॉसिस  

टी बी फेफड़ों के अलावा ब्रेनयूटरसमुंहलिवरकिडनीगले आदि में भी हो सकती है। फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती। टीबी खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती हैसही इलाज न हो तो उसे बेकार कर देती है। यदि फेफड़ों की टीबी की बात करे तो यह फेफड़ों को धीरे-धीरे बेकार कर देती है तो वहीँ दूसरी ओर यूटरस की टीबी बांझपन की वजह बनती हैब्रेन की टीबी में मरीज को दौरे पड़ते हैं तो हड्डी की टीबी हड्डी को गला सकती है।

टीबी (क्षय रोग) एक घातक संक्रामक (एक दुसरे से फैलने वाला) रोग है जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है लेकिन इसका उपचार संभव है।  

टीबी (क्षयरोग) आमतौर पर ज्यादातर फेफड़ों पर हमला करता हैलेकिन यह फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है। यह रोग हवा के माध्यम से भी फैलता है।

जब (टीबी) क्षय रोग से ग्रसित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके मुंह से संक्रामक ड्रॉपलेट (थूक की बूंद) न्यूक्लीआई उत्पन्न होता हैजो कि हवा के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। यह ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई कई घंटों तक वातावरण में सक्रिय रहते हैं। जब एक स्वस्थ व्यक्ति हवा में घुले हुए इन माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई के संपर्क में आता है तो वह इससे संक्रमित हो सकता है।

टीबी का मरीज दूसरे स्वस्थ व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है इसलिए टीबी के मरीज को अपने मुंह पर मास्क या अपने मुंह को कपड़े से ढककर बात करनी चाहिए और मुंह पर हाथ रखकर खांसना और छींकना चाहिए।

टी बी के प्रकार

1. पल्मोनरी टीबी - अगर टीबी का जीवाणु फेफड़ों को संक्रमित करता है तो वह पल्मोनरी टीबी (फुफ्फुसीय यक्ष्मा) कहलाता है। टीबी का बैक्टीरिया 90 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में फेफड़ों को प्रभावित करता है। लक्षणों की बात करे तो आमतौर पर सीने में दर्द और लंबे समय तक खांसी व बलगम होना शामिल हो सकते हैं। कभी-कभी पल्मोनरी टीबी से संक्रमित लोगों की खांसी के साथ थोड़ी मात्रा में खून भी आ जाता है। 

 2. एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी - अगर टीबी का जीवाणु फेफड़ों की जगह शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करता हैतो इस प्रकार की टीबी एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी (इतर फुफ्फुसीय यक्ष्मा) कहलाती है। अधिकतर मामलों में संक्रमण फेफड़ों से बाहर भी फैल जाता है और शरीर के दूसरे अंगों को प्रभावित करता है जिसके कारण फेफड़ों के अलावा अन्य प्रकार की टीबी हो जाती हैं। एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी अधिकतर कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों और छोटे बच्चों में अधिक आम होता है। 

 

ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के प्रकार

 1. मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी - इस प्रकार की ड्रग रेजिस्टेंस टीबी में फर्स्ट लाइन ड्रग्स का टीबी के जीवाणु (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस) पर कोई असर नहीं होता है। अगर टीबी का मरीज नियमित रूप से टीबी की दवाई नहीं लेता है या मरीज द्वारा जब गलत तरीके से टीबी की दवा ली जाती है या मरीज को गलत तरीके से दवा दी जाती है और या फिर टीबी का रोगी बीच में ही टीबी के कोर्स को छोड़ देता है तो रोगी को मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी हो सकती है। इसलिए टीबी के रोगी को डॉक्टर के दिशा-निर्देश में नियमित टीबी की दवाओं का सेवन करना चाहिए। 

  

टीबी की जांच कैसे की जाती है ?

 टीबी के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर द्वारा रोगी को टीबी को जांचने के लिए कई तरह के टेस्ट कराने की सलाह दी जाती हैजो निम्न है -

 1. स्पुटम एएफबी/अन्य फ्लूइड टेस्ट - इस टेस्ट में मरीज के बलगम/अन्य फ्लूइड की लैब में प्रोसेसिंग होने के बाद स्लाइड पर उसका स्मीयर बनाया जाता है फिर उसकी एसिड फास्ट/एलईडी एफएम से जांच स्टैंनिंग की जाती है। स्टैंनिंग के बाद में स्लाइड पर टीबी के जीवाणु की माइक्रोस्कोप के जरिए पहचान की जाती है। माइक्रोस्कोप द्वारा बलगम की जांच में लगभग घंटे का समय लगता है। इस जांच के आधार पर डॉक्टर रोगी का इलाज शुरू कर देता है। 

2. स्किन टेस्ट (मोंटेक्स टेस्ट) - इसमें इंजेक्शन द्वारा दवाई स्किन में डाली जाती है जिससे कि 48-72 घंटे बाद पॉजीटिव रिजल्ट होने पर टीबी की पुष्टि होती है। लेकिन इस टेस्ट में बीसीजी टीका लगे हुए और लेटेंट टीबी संक्रमण का भी पॉजीटिव रिजल्ट आ जाता है।

 3. LPA लाइन प्रोब एसे - यह एक रैपिड ड्रग संवेदनशीलता टेस्ट है। इस टेस्ट के जरिए टीबी के जीवाणु के फर्स्ट लाइन ड्रग्स के प्रतिरोध से जुड़ी जेनेटिक म्यूटेशन की पहचान कर ली जाती है जिसकी वजह से मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी की भी पहचान हो जाती है।

 4. जीन एक्सपर्ट टेस्ट - नवीनतम तकनीक जीन एक्सपर्ट एक कार्टिरेज बेस्ड न्यूक्लीक एसिड एम्फ्लिफिकेशन आधारित टेस्ट है। जीन एक्सपर्ट द्वारा महज घंटे में बलगम द्वारा टीबी का पता लगाया जा सकता है। साथ ही इस टेस्ट में जीवाणु के फर्स्ट लाइन ड्रग रिफाम्पिसिन के प्रतिरोध से जुड़ी जेनेटिक म्यूटेशन तक की भी पहचान कर ली जाती है जिसकी वजह से मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी की भी पहचान हो जाती है।

 

 टीबी का उपचार

 टीबी के जीवाणुओं को मारने के लिए इसका उपचार करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। टीबी के उपचार में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एंटीबायोटिक्स आइसोनियाजिड और रिफाम्पिसिन हैं और उपचार कई महीनों तक चल सकता है।

 सामान्य टीबी का उपचार 6-9 महीने में किया जाता है। 

मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी में फर्स्ट लाइन ड्रग्स का प्रभाव खत्म हो जाता है इसके लिए सेकंड लाइन ड्रग्स का उपयोग किया जाता है मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी का इलाज साल तक चल सकता है। 


टीबी की रोकथाम

 1. क्षयरोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्य रूप से शिशुओं के बैसिलस कैल्मेट-ग्यूरिन (बीसीजी) का टीकाकरण कराना चाहिए। बच्चों में यह 20% से ज्यादा संक्रमण होने का जोखिम कम करता है।

 2. सक्रिय मामलों के पता लगने पर उनका उचित उपचार किया जाना चाहिए। टीबी रोग का उपचार जितना जल्दी शुरू होगाउतनी जल्दी ही रोग से निदान मिलेगा।

 3. टीबी रोग से संक्रमित रोगी को खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगह पर या बाहर कहीं भी नहीं थूकना चाहिए।

 4. साफ-सफाई के ध्यान रखने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखने से भी टीबी के संक्रमण से बचा जा सकता है।

 5. ताजे फलसब्जी और कार्बोहाइड्रेडप्रोटीनफैटयुक्त आहार का सेवन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। अगर व्यक्ति की रोक प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो भी टीबी रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है।

फाइल फोटो (फोटो सोर्स - ANI ट्विटर)


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी को मिटने की 'टीबी मुक्त भारत अभियान' की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से वर्ष 2025 तक तपेदिक रोग (टीबी) के सफाए का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने 13 मार्च 2018 को नई दिल्ली में टीबी खात्मा शिखर सम्मेलन में टीबी के सफाए के अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान को मिशन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि विश्व भर से टीबी के खात्मे के लिए तय की गई समयसीमा वर्ष 2030 है, जबकि पीएम ने इसके पांच साल पहले ही देश से टीबी के खात्मे का एलान किया है।

वर्तमान में देश में टीबी रोगियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित डीबीटी (Direct Beneficiary Transfer) योजना भी लागू है जिसके तहत प्रति टी बी मरीज़ को इलाज के दौरान प्रतिमाह 500 रु पोषण हेतु दिए जाते है 

उक्त क्रम में पीएम मोदी अक्सर देश के स्वास्थ्य मंत्री और सेंट्रल टी बी डिवीज़न के अधिकारीयों के साथ टी बी की समीक्षा बैठक कर देश में टी बी के सफाए के अभियान की वस्तुस्तिथि जानते है ।

टीबी हेतु अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 पर संपर्क भी कर सकते है । 

Direct Benefit Transfer Scheme

Image Credit : Freepik

World TB Day 2024

by on March 24, 2024
आज 24 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day 2024) मनाया जाता है ।   टीबी (क्षय रोग) के लक्षण 1.  लगातार  2  हफ्तों स...

 


वायरस और बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण हम बीमार हो जाते हैं। ऐसे में टीकाकरण (Vaccination) की मदद से हम इन संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। वैक्सीन हमें वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा देती है और बचाती है। 

आमजन को टीकाकरण (Vaccination) का महत्व बताने के लिए हर साल 16 मार्च के दिन को नेशनल वैक्सीनेशन डे (National vaccination Day) के रूप में मनाया जाता है। 

देश में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। 16 मार्च 1995 को भारत में मुंह के जरिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी और इसी दिन भारत को पोलियो मुक्त बनाने के मकसद से सरकार ने 'पल्स पोलियो' अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत साल 2014 में, भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2024 की थीम

वर्ष 2024 की राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की थीम "टीके सभी के लिए काम करती हैं" है। 

Image Credit : Freepik

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

by on March 16, 2024
  वायरस और बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण हम बीमार हो जाते हैं। ऐसे में टीकाकरण  ( Vaccination ) की मदद से हम इन संक्रामक बीमारियों से...

World Consumer Rights Day



हर साल 15 मार्च के दिन को विश्‍व उपभोक्‍ता दिवस के रूप में मनाया जाता है 15 मार्च 1962 के दिन जॉन एफ कैनेडी ने अमेरिकी कांग्रेस को आधिकारिक तौर पर संबोधित किया था।

यह दिन उपभोक्‍ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस को मनाने का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को जाता है 

15 मार्च, 1983 को आधिकारिक रूप से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस को मनाने की शुरुआत हुई एक उपभोक्‍ता होने के नाते हम सब को कुछ अधिकार दिए गए हैं, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं होती 

थीम

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की वर्ष 2024 की थीम "उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)" है

महिलाओं को सम्मान देने के लिए हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस International Women's Day मनाया जाता है।



महिलाओं को उनके कार्यों के लिए विशेष धन्यवाद व उनकी सराहना करते हुए ही हर साल 8 मार्च को संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मनाया जाता है ।


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पीछे का इतिहास लगभग 108 साल पुराना है। वर्ष 1909 में, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने इस दिन को मनाया जब लगभग 15,000 महिलाओं ने साथ आकर न्यूयॉर्क में कम वेतन, लंबे काम के घंटे और मतदान के अधिकारों की कमी का विरोध किया। उन महिलाओं को मांग थी कि उन्हें बेहतर वेतन दिया जाए और मतदान करने का पूर्ण अधिकार भी दिया जाए। एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमरीका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिया। यह वर्ष 1911 था जब रूस ने 8 मार्च को महिला दिवस मनाना शुरू किया था। वर्ष 1913 में, इसे आधिकारिक अवकाश घोषित किया गया था।


एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की बात सामने रखी गयी थी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का आइडिया एक महिला ने ही दिया था। उनका नाम क्लारा जेटकिन था। क्लारा ने 1910 में कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं की एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सुझाव दिया, उस वक्त कॉन्फ़्रेंस में 17 देशों की 100 महिलाएं मौजूद थीं। उन सभी ने इस सुझाव का समर्थन किया। सबसे पहले साल 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था। लेकिन तभी से इस दिवस को मनाने का चलन शुरू हो गया और ये हर साल 8 मार्च को मनाया जाने लगा।

International Women's Day

by on March 08, 2024
महिलाओं को सम्मान देने के लिए हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस International Women's Day मनाया जाता है। महिलाओं को उनके कार्...



विश्व स्तर पर 1 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं और लड़कियों के साथ भेदभाव और असमानता को चुनौती देने के लिए मनाया जाता है। 


आपको बता दें कि शून्य भेदभाव दिवस का प्रतीक एक तितली है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपनी तस्वीरें में तितली दिखाते हुए इस दिन को मनाते है।


संयुक्त राष्ट्र एड्स कार्यक्रम (UNAIDS) द्वारा शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है। हर साल 1 मार्च को ये दिवस मनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत 2014 से हुई थी। इसे एड्स कार्यक्रम से जोड़ा जाता है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि एड्स को मिटाने के लिए महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव से लड़ना जरूरी है। 


 1 मार्च 2014 को हुई थी शुरुआत


वैसे तो शून्य भेदभाव दिवस की शुरुआत 1 मार्च 2014 को UNAIDS के कार्यकारी निदेशक द्वारा की गई, लेकिन इसके मनाए जाने की घोषणा UNAIDS द्वारा दिसंबर 2013 में विश्व एड्स दिवस पर अपने शून्य भेदभाव अभियान कार्यक्रम के बाद की गई थी। इस प्रकार ये दिवस UNAIDS के कार्यकारी निदेशक मिशेल सिदीबे द्वारा बीजिंग में एक बड़े इवेंट के साथ घोषित किया गया था।


थीम 2024


"To protect everyone's health, protect everyone's rights". 

“हर किसी के स्वास्थ्य की रक्षा करना, सभी के अधिकारों की रक्षा करना” 

Zero Discrimination Day Image Credit : Social Media



कैंसर जैसे घातक रोग से हर साल लाखों की संख्या में लोग ग्रसित होते हैं। यदि भारत देश की बात करें तो WHO की रिपोर्ट के अनुसार हर 10 भारतीय में से 01 व्यक्ति को कैंसर होने का खतरा होता है। 

कैंसर जैसे घातक रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए हर साल 4 फरवरी के दिन को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है। 

विश्व कैंसर दिवस 2024 इतिहास

हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। यह दिन आम लोगों के बीच कैंसर के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके लक्षण और बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर साल 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा स्विट्जरलैंड में मनाया गया था।  

थीम 2024 

“ क्लोज द केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर” 

“Close the Care Gap: Everyone Deserves Access to Cancer Care”.

World Cancer Day Image Credit : Freepik

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

World Cancer Day 2024

by on February 04, 2024
कैंसर जैसे घातक रोग से हर साल लाखों की संख्या में लोग ग्रसित होते हैं। यदि भारत देश की बात करें तो WHO की रिपोर्ट के अनुसार हर 10 भारतीय में...

कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार



राज्योत्सव पुरस्कार कर्नाटक राज्य का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, राज्योत्सव पुरस्कार कर्नाटक सरकार द्वारा 1 नवंबर को कर्नाटक राज्योत्सव दिवस पर दिया जाता है।


राज्योत्सव पुरस्कार विभिन्न क्षेत्र में व्यक्तियों द्वारा उनके विशेष योगदान के लिए दिया जाता है। 


01 नवंबर को कर्नाटक राज्य का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। कर्नाटक स्थापना दिवस (राज्योत्सव दिवस) वर्ष 1956 में राज्य के गठन का प्रतीक है। 


कर्नाटक राज्य को पहले मैसूर के नाम से जाना जाता है। 1 नवंबर 1973 को इसका नाम 'मैसूर' से बदलकर 'कर्नाटक' कर दिया गया। तब से प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को राज्य के गठन का जश्न मनाया जाता है।

Image Credit : Social Media

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

1 नवम्बर के दिन का इतिहास

by on November 01, 2023
कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार राज्योत्सव पुरस्कार  कर्नाटक राज्य का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, राज्योत्सव पुरस्कार कर्नाटक सरकार द्वारा 1 नवं...

पूरी दुनिया में हर वर्ष आज यानी 21 सितंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है।




संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1981 से इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी। इसके बाद पहली बार इसे साल 1982 के सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया गया था। 1982 से लेकर साल 2001 तक अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया गया। दो दशक बाद 2001 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक राय से इस दिन को अंहिसा और युद्धविराम का दिन घोषित किया। इसके बाद अभी तक हर साल 21 सितंबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जा रहा है।

पहली बार इस दिन को 1982 में कई राष्ट्रों, राजनीतिक समूहों, सैन्य समूहों और लोगों द्वारा मनाया गया था। 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसे शांति शिक्षा के लिए समर्पित किया।
Engineer’s Day 2023 Image Credit : https://www.freepik.com

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

Instagram

Twitter

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________

International Peace Day 2023

by on September 21, 2023
पूरी दुनिया में हर वर्ष आज यानी 21 सितंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1981 से इस दिवस...



Zee Media रीजनल एडिटर (डिजिटल) की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया 

मनोज के परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक बेटा है। मनोज मूलरूप से राजस्थान के अजमेर शहर के रहने वाले है   

मनोज के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है, सभी ने मनोज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है व उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मनोज के निधन पर सीएम अशोक गहलोतपूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 



Image Credit : Facebook and X




भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है।


हिंदी भाषा भारत की पहचान है। भारत में लगभग 22 भाषाएं और उनकी 72507 लिपि हैं। 


आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था।  


सन 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर का दिन हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया था।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी दिवस पर आमजन को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।

Hindi Divas 2023 Image Credit : https://www.freepik.com

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

Instagram

Twitter

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________

Hindi Divas 2023

by on September 14, 2023
भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। हिंदी भाषा भारत की पहचान है। भारत में लगभग 2...

 


दुनियाभर  में हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस World Suicide Prevention Day मनाया जाता है। 

इस दिन को मनाने का उद्द्शेय दुनियाभर में बढ़ती आत्महत्याओं को रोकना और इसके बारे में आमजन में जागरुकता पैदा करना है। 

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को मनाने की शुरुआत 2003 में इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) ने की थी। 

World Suicide Prevention Day 2023 Image Credit : https://www.freepik.com

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

Instagram

Twitter

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________

  

World Suicide Prevention Day 2023

by on September 13, 2023
  दुनियाभर  में हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस World Suicide Prevention Day मनाया जाता है।  इस दिन को मनाने का उद्द्शेय दुन...

  


सम्पूर्ण विश्व में आज 08 सितंबर का दिन International Literacy Day विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

(Literacy ) साक्षरता के महत्व को आमजन तक पहचाने की मंशा से व जागरूक करने के लिए 'विश्व साक्षरता दिवस' मनाया जाता है। 

इतिहास
सर्वप्रथम 07 नवंबर 1965 को यूनेस्को ने यह फैसला लिया था कि हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। उस समय कई ऐसे देश थे जहां शिक्षा का स्तर काफी नीचे था। यूनेस्को के इस फैसले के अगले साल यानी 8 सितंबर 1966 को पहली बार इस दिन को मनाया गया। 

International Literacy Day Image Credit : https://www.freepik.com/

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

Instagram

Twitter

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________



 

 

International Literacy Day 2023

by on September 08, 2023
    सम्पूर्ण विश्व में आज 08 सितंबर का दिन International Literacy Day विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।  (Literacy ) साक्षरता के...

  




"इंटरनेशनल डे ऑफ़ चैरिटी" मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर के दिन को "International Day of Charity" के रूप में मनाया जाता है। 

इंटरनेशनल डे ऑफ चैरिटी दिवस दुनियाभर में मनाया जाता है। यह दिवस 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किए जाने के बाद मनाया गया, जिसका उद्देश्‍य था ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए आमजन को प्रोत्‍साहित करना।



यह दिन मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष में मनाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदर टेरेसा को 1979 में गरीबी और संकट को दूर करने हेतु किए गए कार्यों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार भी दिया गया था। 

मदर टेरेसा ने ज़रूरतमंदों की मदद के लिए 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी।

International Day of Charity Image Credit : Freepik

Mother Teresa Image Credit : www.motherteresa.org

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

Instagram Twitter

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________


International Day of Charity 2023

by on September 05, 2023
"इंटरनेशनल डे ऑफ़ चैरिटी" मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर के दिन को "International Day of Charity&quo...

 


किसी भी देश/राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की बहुत अहम भूमिका रहती है। हर वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। 

युवाओं के लिए समर्पित यह दिन युवाओं में व आमजन में उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। युवाओं का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस सबसे पहली बार 12 अगस्त 2000 में मनाया गया है। 

इस दिन को मनाने का फैसला संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को कर लिया था। उस दिन तय किया गया कि 12 अगस्त को हर साल अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। 

थीम 2023

Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

 

न्यूज़, ब्लॉग और मोटिवेशनल स्टोरी पड़ने के लिए फेसबुक, इन्सटाग्राम या ट्विटर पर फॉलो करें 

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________

International Youth Day

by on August 12, 2023
  किसी भी देश/राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की बहुत अहम भूमिका रहती है। हर वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।  युवाओं...

 


भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली लेकिन आजादी की कहानी बहुत लंबी है। आजादी पाने के लिए कई वर्षों तक लंबी लड़ाई लड़ी गई उसके बाद भारत देश एक स्वतंत्र राष्ट्र बना।

Quit India Movement भारत छोड़ो आंदोलन (अगस्त क्रांति) की शुरुआत 08 अगस्त 1942 को हुई थी। 

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बॉम्बे सत्र में भारत में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने की मांग को लेकर शुरू किया गया एक आंदोलन था ।

भारत छोड़ो आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। 

वर्ष 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन देश की आजादी के लिए लड़े गए सभी आंदोलनों में से एक था। इस आंदोलन की शुरुआत 8 अगस्त 1942 को हुई थी इसीलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहा जाता है। 

मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस आंदोलन ने अंग्रेजी हुकूमत को हिलाकर रख दिया था। 

इस आंदोलन में "भारत छोड़ो" का नारा दिया गया था। इसी आंदोलन में महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा भी दिया था।

Image Credit : Facebook and Twitter 

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

 

 

भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) से हिल गई थी अंग्रेजी हुकुमुत, जानिए इस आंदोलन के बारे में सब कुछ

by on August 09, 2023
  भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली लेकिन आजादी की कहानी बहुत लंबी है। आजादी पाने के लिए कई वर्षों तक लंबी लड़ाई लड़ी गई उसके बाद भारत...

 


आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक में राजस्थान के नए जिलों की मुहर लग गई है। जयपुर और जोधपुर जिले के नामों को लेकर भी अब फैसला हो गया है अब जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण 2 जिले बनेंगे। वहीं दूदू जिला भी बरकरार रखा गया है। इसी तरह से जोधपुर भी जोधपुर ग्रामीण और जोधपुर शहर के रूप में विभाजित होगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलों और संभागों को लेकर कैबिनेट मुहर भी लगा ली है।

19 नए जिले और 3 संभाग का गठन

अब अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा को जिला बना दिया गया है। इसके साथ ही तीन संभाग बांसवाड़ा, पाली और सीकर पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।

Image Source : Twitter

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे मनाने की शुरुआत 11 जुलाई 1989 में की गयी थी। 

 



विश्व जनसँख्या दिवस (World Population Day) सम्पूर्ण दुनिया में प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। 

आमजन में बढ़ती जनसंख्या को लेकर उन्हें जागरूक करने के लिए इस दिन को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 

यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन (United Nations Organization) की ओर से 11 जुलाई 1989 में विश्व जनसँख्या दिवस (World Population Day) घोषित किया गया था, उसके बाद से प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसँख्या दिवस मनाया जाता है।

इस दिन का सुझाव डॉ. केसी जकारिया ने दिया था। 11 जुलाई, 1987 को पांच अरब की आबादी पहुंचने पर इस दिवस को लेकर उत्साह पैदा हुआ था। 

1987 में विश्व की जनसंख्या 5 अरब थी और वर्तमान समय में विश्व की जनसंख्या 8 अरब से ज्यादा है।

थीम 2023

विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम है 'एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें, जहां हममें से सभी 8 अरब लोगों का भविष्य आशाओं और संभावनाओं से भरपूर हो।'
‘Imagine a world where everyone all 8 billion of us has a future bursting with promise and potential.' 

World Population Day Image Credit : Freepik

Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

न्यूज़, ब्लॉग और मोटिवेशनल स्टोरी पड़ने के लिए फेसबुक, इन्सटाग्राम या ट्विटर पर फॉलो करें 

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________

विश्व जनसँख्या दिवस 2023

by on July 11, 2023
वर्ल्ड पॉपुलेशन डे मनाने की शुरुआत 11 जुलाई 1989 में की गयी थी।    विश्व जनसँख्या दिवस (World Population Day) सम्पूर्ण दुनिया में प्रतिवर्ष...
Copyright © 2021 | AVNISH WILSON | All Right Reserved