मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी ने संगीत की दुनिया में कैसे बनाई अपनी पहचान

                                                                         Video                                                                      



आज मै आपको एक ऐसे शख्स की जीवन दास्तान के बारे में बताऊंगा जिसका संगीत से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं था परन्तु उसने अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और लगन से संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 

आज की कहानी है “मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी” की।


जीवन परिचय

मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी का जन्म राजस्थान राज्य के अजमेर शहर में 26 मई सन 1996 को हुआ। इनायत को उनके घर पर प्यार से “राजा” कहा जाता है। इनायत अजमेरी के पिता शिक्षा जगत में व उनकी माताजी चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत है।
 


 

माँ की कोख में ही मिला संगीत

इनायत अजमेरी अपने जन्म के साथ ही संगीत का वरदान लेकर आए या फिर यह कह लीजिये की प्रभु परमेश्वर ने इनायत को संगीत का वरदान उनकी माँ के कोख में ही इनायत फ़रमाया है।
 

इनायत अजमेरी के नानाजी थॉमस नूर अजमेरी

 

गुरु (Mentor)

इनायत अजमेरी संगीत की दुनिया में अपना गुरु अपने नानाजी को मानते है जिनका नाम है “थॉमस नूर अजमेरी”
इनायत के नाना थॉमस नूर अजमेरी मूल रूप से अजमेर के ही रहने वाले है व इंडियन रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारी है। जब मोर्विन महज़ 5-6 साल के थे वह तब से ही अपने नानाजी (थॉमस नूर अजमेरी) से संगीत की शिक्षा ले रहे थे। इसी के साथ साथ इनायत बताते है की उन्होंने ने मशहूर कवाल फरीद साबरी जिन्होंने मशहूर गीत “एक मुलाकात ज़रूरी है सनम, देर न हो जाये, हो गया है मुझको तो प्यार” आदि गाए है, से भी संगीत सीखा है।



 

शिक्षा

इनायत (मोर्विन) ने अपनी सम्पूर्ण शिक्षा अजमेर से ही ली है। स्कूली शिक्षा की बात करे तो उन्होंने अजमेर के नामी सैंट पॉल स्कुल से शिक्षा प्राप्त की है। इनायत ने संगीत में स्नातक की शिक्षा ली है और अभी वर्तमान में इनायत संगीत में विशारद की शिक्षा भी ले रहे है।


कार्य अनुभव

इनायत ने संगीत के शिक्षक (Music Teacher) के रूप में अजमेर के विभिन्न स्कुलो में कार्य भी किया है। इनायत सभी ताल (Rhythm) वाले वाद्य यंत्र (Instrument) व पियानो (Piano) बजाते है।



You Tube Channel

इनायत सन 2018 से अपना एक you tube चैनल भी चला रहे है जिसका नाम है Morvin Inayat Official
इनायत के you tube channel पर आज दिनांक तक 22000 सबस्क्राईबर्स है व 48 लाख से ज्यादा का उनके चैनल का वॉच टाइम है। 

यदि बात करे इनायत द्वारा गाई गई अब तक की सबसे ज्यादा hit qawali तो वो है तू करम का समंदर (2.9 M) व मसीहा नाम है तेरा (1.1 M)

आज वर्तमान में इनायत you tube के माध्यम से एक सम्मानजनक पैसा कमाते है।




स्टेज शो

इनायत ने देश के विभन्न हिस्सों में जाकर स्टेज शो भी करे है जिसमे सैकणों की तादात में उनके फैन्स उनको सुनने आते है। मुख्य रूप से इनायत ने इंदौर, उज्जैन, मुम्बई, बांसवाडा, जोधपुर, जयपुर आदि में स्टेज शो किए है।

अभी हाल ही में इनायत के जन्मदिवस के अवसर पर सारेगामापा के मशहूर Rhythmist गिरीश विश्वा ने जन्मदिन की बधाई का एक विडियो बनाकर उन्हें भेजा जिसमे विश्वा ने इनायत को जन्मदिन की बधाई दी थी।



सामाजिक दायित्व

यदि बात करे सामाजिक दायित्व की तो इनायत कई वर्षो तक सीएनआई चर्च अजमेर के यूथ विंग के सेक्रेटरी रहे है व अभी वर्तमान में इनायत डाईसीस ऑफ़ राजस्थान के यूथ विंग के सेक्रेटरी है।



New Release

आने वाले दिनों में इनायत एक नई कवाली रिलीज़ करने जा रहे है जिसका टाइटल है “Rabba” जिसे वह अपने you tube channel पर रिलीज़ करेंगे

Colors TV पर इनायत का शो


विदेश जाने का मौका

इनायत ने बताया की उनको संगीत की दुनिया में विदेश जाने का मौक़ा मिला परन्तु पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते व कोविड वायरस संक्रमण की वजह से वह विदेश नहीं जा पाए


ज़िन्दगी का सपना

आखिर में इनायत अजमेरी ने बताया की उनकी ज़िन्दगी का बस एक ही सपना है की अपने आप को संगीत की दुनिया में स्थापित करना
तथा अपने अपने माँ बाप का नाम रौशन करते हुए अपने "खुदा" को महिमा देना।



संपर्क (Contact)

आप मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी से उनके मोबाइल नंबर +91-7976025937 या इमेल  morvinnoble1996@gmail.com पर संपर्क कर सकते है    

Morvin Noble Urf Inayat Ajmeri Social Media Platform Links

Facebook

You Tube Channel     

Instagram 


Written by Avnish Wilson
avnishwilsonblogger@gmail.com

__________________________________________

SHARE YOUR STORY WITH ME

If you have reached the heights of success by crossing the battle line in your life or if you have been a victim of any tragedy, injustice, violence, etc. or you know about any such person, then share your/another person story with me.

 

Tell me what difficulties you have overcome or what you have struggled.

 

Tell me about your success that you have achieved. You can be an inspiration to others through your story.

 

Please share your story with me by writing at avnishwilsonblogger@gmail.com

 

Call/What's App  +91-7976684151

 

AVNISH WILSON

__________________________________________

No comments:

Post a Comment

Copyright © 2021 | AVNISH WILSON | All Right Reserved