Fastag Scam के Viral Video का आखिर क्या है सच

Fastag Scam Viral Video

स्मार्ट वॉच से स्कैन करके Paytm से निकल जाते हैं पैसे,आखिर क्या है इस वायरल विडियो की सच्चाई ?

 

Screengrab from video uploaded on you tube

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर यह वीडियो है ही कुछ ऐसा की वह सबका ध्यान खींच रहा है। 

वीडियो में दो युवक गाड़ी में बैठे दिख रहे हैं और एक बच्चा उनकी गाड़ी का शीशा साफ करता है फिर गाड़ी पर लगा Fastag का स्टीकर बच्चे की स्मार्ट वॉच के पास आता है। इसके बाद बच्चा भागना शुरू कर देता है। गाड़ी में बैठे दोनों युवक दावा करते हैं कि बच्चे ने स्मार्ट वॉच से Fastag स्कैन कर लिया है और अब Paytm के खाते से वह खुद पैसे काट लेगा

Paytm का ट्वीट  FASTag NETC का ट्वीट 

Image Credit : FASTag NETC@FASTag_NETC (Twitter)

 

इस सम्बन्ध में Paytm और Fastag ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो पूरी तरह फेक है और Fastag तकनीक में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है। कंपनी ने अपना बयान जारी किया है। इसमें कहा, एक वीडियो पेटीएम फास्टैग के बारे में गलत सूचना फैला रहा है जो गलत तरीके से स्मार्टवॉच स्कैनिंग फास्टैग दिखाता है। NETC (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन) के दिशानिर्देशों के अनुसार, FASTag भुगतान कई दौर के परीक्षण के बाद केवल अधिकृत व्यापारियों द्वारा किया जा सकता है। यह पूरी तरह सुरक्षित है।

No comments:

Post a Comment

Copyright © 2021 | AVNISH WILSON | All Right Reserved